Lucknow Crime: अमौसी एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान डब्बे में मिला भ्रूण, एजेंट गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस समय हड़कंप मच गया। जब यहां कार्गो स्कैनिंग के दौरान एक डब्बे में भ्रूण मिला। तो वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह पार्सल लखनऊ से मुंबई के पते पर बुक कराया गया था। पार्सल में भ्रूण देखकर कार्गो कर्मचारी हैरान रह गए। साथ ही तत्काल कोरियर कराने आए एजेंट को भी हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद युवक को CISF के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद से CISF उससे पूछताछ कर रही है।

तो वहीं अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूछताछ में शख्स ने बताया कि लखनऊ के एक दंपति ने आईवीएफ करवाया था। भ्रूण मुंबई जांच के लिए भेजा जा रहा था। कोरियर कंपनी को भ्रूण सड़क मार्ग से भेजना था। लेकिन गलती से कार्गो में भेज दिया गया।

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में भ्रूण मिला है। इसके बारे में कोरियर कराने आए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी व्यक्ति द्वारा भ्रूण को परीक्षण कराने के लिए मुंबई भेजने की बात सामने आ रही है। लेकिन, हवाई जहाज से जाने के लिए एजेंट कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाया है।

Also Read: राहुल गांधी के नेतृत्व में बुधवार को संभल दौरे पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.