UP News: ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और जांच एजेंसियां सक्रिय

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। ईमेल के जरिए मिली इस धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया है। घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड तैनात कर दिया गया है, जबकि ताजमहल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा हमेशा ही कड़ी रहती है, लेकिन इस धमकी के बाद इसे और मजबूत किया गया है। पूरी जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्यटकों के बीच किसी तरह की अफरा-तफरी न फैले। संदिग्ध वस्तुओं की जांच और चेकिंग लगातार की जा रही है।

ईमेल की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा है, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। ताजमहल के हर हिस्से पर कड़ी नजर रखी जा रही है। डीसीपी सूरज राय ने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है।

इस धमकी के बाद ताजमहल घूमने आए पर्यटकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और सहयोग करें। सुरक्षा के लिहाज से कुछ विशेष उपाय किए गए हैं, जिससे ताजमहल और इसके आसपास का क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित रहे।

Also Read: Lucknow News: फांसी के फंदे से लटका मिला SDRF कर्मी का शव, बिस्तर पर पड़ी मिली पत्नी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.