श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान तेज

Sandesh Wahak Digital Desk: श्रीनगर के दाछीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया। श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने दाछीगाम के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि यह अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

सेना की उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार चिनार वारियर्स और जम्मू कश्मीर पुलिस को उनके उत्कृष्ट तालमेल, त्वरित कार्रवाई और ऑपरेशन दाछीगाम में सटीकता से अभियान को अंजाम देने के लिए बधाई देते हैं। अभियान में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। दाछीगाम, शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।

सीक्रेट ठिकाने को किया ध्वस्त

अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन रविवार सुबह शुरू किया गया था। खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकवादियों ने अपना ठिकाना बना रखा है। जब सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की गहन तलाशी ली, तो जंगल के अंदर छिपा यह ठिकाना सामने आया।

ठिकाने को नष्ट करने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और तलाशी अभियान जारी रखा। जिससे यह साफ किया जा सके कि कोई अन्य संदिग्ध तत्व वहां मौजूद न हो। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि बरामद सामग्री से यह साफ है कि ठिकाना आतंकवादियों के रहने और उनकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

Also Read: Awadh Ojha Join AAP: अवध ओझा की राजनीतिक पारी का हुआ आगाज, केजरीवाल ने दिलाई…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.