Lucknow: शादी में बिन बुलाए मेहमान बने छात्रों ने किया बवाल, फायरिंग और बमबाजी के बाद मची भगदड़

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के आईटी चौराहे के पास स्थित रामाधीन मैरिज लॉन में सोमवार रात शादी समारोह में बड़ा बवाल हो गया। यहां लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल से कुछ छात्र बिना निमंत्रण के समारोह में खाना खाने पहुंच गए। जब मेजबानों ने उन्हें पहचान लिया, तो बहस छिड़ गई। विवाद इतना बढ़ा कि छात्रों ने समारोह में हंगामा मचा दिया।

बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे कैसरबाग से आई बारात में छात्रों का एक समूह पहुंचा। शादी वाले परिवार के लोगों ने उन्हें रोका, जिसके बाद बहस हुई। छात्र वहां से लौट गए लेकिन थोड़ी देर बाद हॉस्टल से लगभग 100 छात्रों को लेकर दोबारा लौटे।

छात्रों ने शादी समारोह में घुसकर खाने के काउंटर पलट दिए, कुर्सियां फेंकी और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। मेहमानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ मारपीट की गई। बवाल इतना बढ़ा कि समारोह में भगदड़ मच गई।

दूल्हे के पिता ने बताया कि घटना में कई लोगों को चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शादी समारोह में उपस्थित महिलाओं के साथ अभद्रता की भी शिकायतें आई हैं। इसके साथ ही उपद्रवियों ने समारोह में फायरिंग और बमबाजी भी की। हालांकि पुलिस ने बमबाजी की घटना से इंकार किया है।

घटना की सूचना पर मध्य जोन की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच जारी है।

Also Read: ‘जो हर जगह खुदाई चाहते हैं, वे देश की शांति मिटा रहे हैं’, संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.