‘कानून-व्यवस्था की बैग हो चुकी है खाली’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा राज में बड़े-से-बड़े हाथ साफ कर रहे हैं और छोटे भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे। अपराधियों ने सरकार की लापरवाही का फायदा उठाते हुए कानून-व्यवस्था की बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया है।”
अखिलेश यादव ने हाल ही में कन्नौज में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक महिला, जो अपनी बहन की शादी से लौट रही थी, रास्ते में नकाबपोश महिलाओं ने उसके बैग से जेवरात चुरा लिए। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही उनका सामान।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार अपराधियों को बढ़ावा दे रही है और प्रदेश की जनता भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे इस सरकार की नाकामियों को समझें और सही निर्णय लें।
Also Read: UP News: शासन की फाइलों में दफन लखनऊ का रजिस्ट्री घोटाला