अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को दी माफी, विवादों के घेरे में लिया फैसला !

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन को बिना शर्त माफी देकर अमेरिका की राजनीति में हलचल मचा दी है। यह माफी हंटर पर लगे टैक्स चोरी और बंदूक खरीदने से जुड़े गंभीर आरोपों के बावजूद दी गई है। बाइडेन ने इसे राजनीतिक बदले का मामला बताते हुए न्याय प्रणाली में हस्तक्षेप की बात कही।

बाइडेन ने दी माफी, न्याय प्रणाली पर जताया भरोसा

 

रविवार को जारी बयान में जो बाइडेन ने कहा, “मैंने अपने पूरे करियर में न्याय और निष्पक्षता के सिद्धांत का पालन किया है। हालांकि, मेरे बेटे के मामले में कच्ची राजनीति ने न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित किया।” उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले को लेकर कोई देरी करना सही नहीं होता।

हंटर पर क्या हैं आरोप?

हंटर बाइडेन पर 2018 में बंदूक खरीदने के दौरान गलत जानकारी देने और 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का टैक्स नहीं भरने के आरोप लगे थे। डेलावेयर की एक संघीय अदालत ने उन्हें इन मामलों में दोषी ठहराया था। हंटर ने बंदूक खरीदते समय यह दावा किया था कि वह नशे के आदी नहीं हैं, जबकि वास्तविकता इसके विपरीत थी। इन आरोपों के चलते उन्हें लंबी जेल की सजा हो सकती थी।

जनवरी में पद छोड़ेंगे जो बाइडेन

जो बाइडेन 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे और उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालेंगे। ऐसे में राष्ट्रपति पद से पहले हंटर को माफी देने का फैसला अमेरिका में राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

बाइडेन का यह कदम विपक्षी दलों और कई आलोचकों के निशाने पर है। आलोचकों का कहना है कि यह माफी सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है। वहीं, बाइडेन समर्थकों का मानना है कि यह फैसला राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित न्यायिक प्रक्रियाओं के खिलाफ एक मजबूत संदेश है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.