‘फ्रॉड और झूठों के सरदार हैं केजरीवाल’, बृजभूषण सिंह का AAP पर तीखा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने पानी फेंक दिया। घटना के बाद आप कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही आरोपी की पिटाई की। पुलिस ने आरोपी की पहचान अशोक झा के रूप में की है, जो दिल्ली परिवहन निगम के खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर तैनात है।

इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। आप ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए इस घटना के पीछे साजिश का आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी ने इस घटना को राजनीतिक ड्रामा करार दिया है।

बृजभूषण सिंह ने केजरीवाल को बताया झूठों का सरदार

बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरा मामला अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक नौटंकी का हिस्सा हो सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा केजरीवाल एक नंबर के फ्रॉड हैं और देश के झूठों के सरदार हैं। दिल्ली की जनता को बहला-फुसलाकर उन्होंने सत्ता हासिल की और अब दिल्ली को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

बृजभूषण ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ऐसी घटनाओं का नाटक करवाकर बीजेपी पर झूठे आरोप लगाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता उनसे नाराज है, और इसी वजह से ऐसे ड्रामे किए जा रहे हैं।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कार्रवाई की उम्मीद की थी, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मालवीय नगर की उनकी पदयात्रा के दौरान हुई यह घटना उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार की लापरवाही को दर्शाती है।

इस घटना ने दिल्ली की राजनीति में नया विवाद पैदा कर दिया है। जहां आप ने इसे विपक्ष की साजिश बताया है, वहीं बीजेपी ने इसे आप का सियासी पैंतरा करार दिया है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझ पर फेंका गया तरल पदार्थ हानिरहित था। पिछले 35 दिनों में मुझ पर यह तीसरा हमला है।’ उन्होंने अमित शाह पर भी आरोप लगाया कि अपराधियों के बजाय शिकायतकर्ताओं को ही गिरफ्तारी का सामना करना पड़ेगा।

Also Read: Lucknow News: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान, महिला ड्राइवर हिरासत में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.