LPG Price Hike : 1 दिसंबर की सुबह-सुबह महंगाई का जोरदार झटका, ₹16.50 महंगा हुआ गैस सिलेंडर

LPG Price Hike : तेल कंपनियों ने एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। आज यानी 1 दिसंबर को 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये का इजाफा किया गया है। हालांकि, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में अब 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1818.50 रुपये में मिलेगा, जो कि अभी तक 1802 रुपये में मिल रहा था। यह लगातार पांचवां महीना है जब एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

नवंबर में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, एक अक्टूबर को यह सिलेंडर 1740 रुपये का था। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं।

घरेलू गैस की कीमत जस की तस

घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगस्त 2023 में सरकार ने इसके दाम ₹100 कम किए थे, और तब से इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

अभी दिल्ली में यह सिलेंडर ₹803.00, कोलकाता में ₹829.00, मुंबई में ₹802.50 और चेन्नई में ₹818.50 में मिल रहा है। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को इस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी मिलती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.