सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सऐप पर भेजा गया मैसेज

Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी व्हाट्सऐप के जरिए भेजी गई है, जिसमें पप्पू यादव को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। धमकी भेजने वाले ने गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से यह संदेश भेजा है और कहा है कि 24 घंटे के अंदर उन्हें मार दिया जाएगा।

सांसद पप्पू यादव ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं इन धमकियों की परवाह नहीं करता, लेकिन यह जरूर जानना चाहता हूं कि यह धमकियां किसके द्वारा दी जा रही हैं, इनका मकसद क्या है और यह धमकियां जेल के भीतर से क्यों भेजी जा रही हैं? यह गंभीर जांच का विषय है।”

Pappu Yadav- India TV Hindi

पप्पू यादव ने आगे कहा, “सरकार मेरी सुरक्षा करे या न करे, लेकिन लोगों को यह जरूर बताना चाहिए कि ये धमकियां किस वजह से मिल रही हैं। अगर सच बोलने की यही सजा है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं। मुझे अपनी जान की कोई परवाह नहीं है, लेकिन सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जेल के भीतर से कैसे ऐसी धमकियां दी जा रही हैं।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। “डर और नफरत नाम की कोई चीज पप्पू यादव के अंदर नहीं है। मैं सच बोलने की हिम्मत रखता हूं और लड़ने का जज्बा भी। मैं एक लाख बार मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन इंसानियत के रास्ते को कभी कमजोर नहीं होने दूंगा। देश के लिए मैं कभी भी अपनी जान देने को तैयार हूं,” पप्पू यादव ने कहा।

इस धमकी के बाद पप्पू यादव के समर्थक और जनता उनकी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.