VIDEO: हापुड़ में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव, भारी संख्या में फोर्स तैनात

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के हापुड़ जिले में जमीनी विवाद की वजह से मारपीट और पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हाफिजपुर क्षेत्र के बड़ौदा सिहानी गांव का है, जहां दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर ईंट-पत्थर चले, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। इस पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बड़ौदा सिहानी गांव में पिछले कई महीनों से ग्राम समाज और अन्य जमीनों को लेकर विवाद चल रहा है। एक सप्ताह पहले ग्रामीण परवेज की शिकायत पर गांव के ही मुस्तकीम के मकान की नपाई की गई थी। इसके बाद मुस्तकीम ने परवेज पर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज कराई थी।

बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह के नेतृत्व में एक जांच कमेटी ने परवेज के मकान की मापतोल की। इसके बाद दोनों पक्षों को धौलाना तहसील कार्यालय में बुलाया गया था। इस दौरान ग्राम प्रधान नजाकत के भाई सलामत, गुलजार और इमानुल हक गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद बढ़ गया, और एक पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। मारपीट और पथराव की घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस की कार्रवाई 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अनीता चौहान ने कहा कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया गया है और वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read: CWC Meeting: खरगे ने कांग्रेस की हार पर जताई चिंता, बोले- कठोर निर्णय और जवाबदेही की जरूरत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.