डेमोक्रेटिक सांसदों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी FBI !
वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा): अमेरिका में डेमोक्रेटिक नेताओं और सांसदों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के चार सांसदों को उनके घरों और कार्यालयों पर बम हमले की धमकी मिली है। इस घटना से देश में हड़कंप मच गया है, और संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन सांसदों को धमकी मिली है, उनमें जिम हिम्स, जो कोर्टनी, जॉन लार्सन और जहाना हेस शामिल हैं। इन नेताओं ने खुद इन धमकियों की जानकारी साझा की है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने अब तक इन सांसदों की संपत्तियों पर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य नेताओं जैसे रोसा डेलाउरो और दो सीनेटरों को भी ऐसी धमकियां मिली हैं या नहीं।
पिछले दिनों ट्रंप कैबिनेट को भी मिली थीं धमकियां
इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट के मनोनीत सदस्यों और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने पुष्टि की थी कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन मामलों पर कार्रवाई कर रही हैं।
एफबीआई अलर्ट पर
एफबीआई ने बढ़ते धमकी भरे मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। हालांकि, अभी तक धमकी देने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। एफबीआई ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की है।
Also Read: कनाडा ने Google पर लगाया मुकदमा, ट्रूडो और बाइडेन के रिश्तों में बढ़ सकता है तनाव !