कनाडा ने Google पर लगाया मुकदमा, ट्रूडो और बाइडेन के रिश्तों में बढ़ सकता है तनाव !

ओटावा: कनाडा ने अमेरिकी टेक दिग्गज Google के खिलाफ ऑनलाइन विज्ञापन क्षेत्र में कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए मुकदमा दायर किया है। यह मामला कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में नए तनाव का कारण बन सकता है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार का यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनके समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है।

प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों का आरोप

कनाडा के प्रतिस्पर्धा ब्यूरो ने आरोप लगाया है कि Google ने अपने विज्ञापन तकनीक टूल्स को गैरकानूनी रूप से आपस में जोड़कर बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखी है। ब्यूरो ने कहा कि कंपनी की इस रणनीति ने प्रतिस्पर्धा को खत्म कर दिया है, नवाचार को बाधित किया है, विज्ञापन लागत बढ़ाई है और प्रकाशकों के राजस्व को कम कर दिया है।

सेवाओं को बेचने और जुर्माना लगाने की मांग

प्रतिस्पर्धा ब्यूरो ने अर्ध-न्यायिक प्रतिस्पर्धा न्यायाधिकरण से Google को अपने विज्ञापन तकनीकी टूल्स “डबलक्लिक फॉर पब्लिशर्स” और “AdX” को बेचने का आदेश देने की अपील की है। ब्यूरो ने यह भी कहा है कि Google की बाजार हिस्सेदारी प्रकाशक विज्ञापन सर्वर में 90%, विज्ञापनदाता नेटवर्क में 70%, और विज्ञापन एक्सचेंज में 50% है, जिससे प्रतिस्पर्धा पर बुरा असर पड़ा है।

Google का जवाब

Google ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ऑनलाइन विज्ञापन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बेहद तीव्र है। Google के वैश्विक विज्ञापन उपाध्यक्ष डैन टेलर ने बयान दिया कि “ब्यूरो की शिकायत वास्तविक प्रतिस्पर्धा को नजरअंदाज करती है और यह कदम अनुचित है।”

विशेषज्ञों की राय

इस मामले को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह मुकदमा लंबा खिंचता है, तो इससे कनाडा और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में खटास आ सकती है। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को लेकर अन्य देशों में भी ऐसे कदम उठाए जाने की संभावना बढ़ सकती है।

क्या कहता है यह विवाद?

यह मुकदमा एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे सरकारें बड़ी टेक कंपनियों के बढ़ते प्रभाव पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं। अब यह देखना होगा कि यह मामला कैसे आगे बढ़ता है और इसका वैश्विक स्तर पर क्या प्रभाव पड़ता है।

Also Read: Putin’s Big Step: पुतिन का आदेश- यूक्रेन पर ‘शैतान-2’ परमाणु मिसाइल तैनात, दुनिया में बढ़ा तनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.