एलडीए भूखंड फाइल गायब: उप सचिव पर मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के रिकॉर्ड से एक महत्वपूर्ण भूखंड की फाइल गायब होने का मामला सामने आया है। अलीगंज योजना के सेक्टर सीएस में भूखंड संख्या सी-17 से संबंधित इस फाइल के गायब होने के चलते राज्य उपभोक्ता आयोग में प्राधिकरण अपनी दलील पेश नहीं कर पा रहा है। इस गंभीर मामले में विभागीय जांच के बाद एलडीए के अवर वर्ग सहायक संपत्ति अनुभाग अधिकारी संजय गुप्ता ने उप सचिव-एम के खिलाफ गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

फाइल गायब होने का मामला

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि भूखंड से संबंधित मूल पत्रावलियां प्राधिकरण के रिकॉर्ड से गायब हैं। यह पत्रावलियां पहले अपर सचिव के कैंप कार्यालय को भेजी गई थीं और 22 जून 2023 को उप सचिव-एम कार्यालय को सौंपी गईं। इसके बाद से ये पत्रावलियां गायब हैं।

शिकायत में क्या है आरोप

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि फाइल को जानबूझकर गायब कर किसी को अवैध लाभ पहुंचाने की साजिश रची गई है। यह मामला डेढ़ साल तक दबा रहा और अब जाकर इस पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। इस जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि फाइल गायब होने के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, फाइल गायब होने के बाद विभागीय अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में जुटे थे। अब जब शिकायत दर्ज हो गई है, तो विभागीय लापरवाही और संभावित साजिश की भी जांच की जा रही है।

इस मामले ने प्रशासनिक कामकाज और रिकॉर्ड की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस और प्राधिकरण इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं।

Also Read: UP Transfer: 16 पीसीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें किसे मिली कौन सी नई जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.