UP Transfer: 16 पीसीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें किसे मिली कौन सी नई जिम्मेदारी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सुधार के तहत गुरुवार देर रात 16 पीसीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए। यह कदम प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पीसीएस अधिकारियों के तबादले
- राजेश कुमार चतुर्थ को विशेष कार्याधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी, गौतमबुद्धनगर से एडीएम (भूमि अध्याप्ति) गौतमबुद्धनगर बनाया गया।
- अमित कुमार राठौर को एडीएम न्यायिक कानपुर देहात से मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर नियुक्त किया गया।
- कीर्ति प्रकाश भारती को उपनिदेशक, सूडा लखनऊ से मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती बनाया गया।
- ज्योति गौतम को उपनिदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से एडीएम (नागरिक आपूर्ति) लखनऊ बनाया गया।
नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना के तहत नियुक्तियां
- मदन मोहन वर्मा को एसडीएम महाराजगंज से एडीएम, बांदा।
- प्रेमचंद मौर्य को एसडीएम आजमगढ़ से एडीएम, जालौन।
- योगेंद्र कुमार को एसडीएम मैनपुरी से एडीएम, झांसी।
- मोहनलाल गुप्ता को एसडीएम अंबेडकरनगर से एडीएम, फिरोजाबाद बनाया गया।
एसडीएम स्तर पर बदलाव
कई एसडीएम को प्रयागराज स्थानांतरित किया गया है। इनमें अशोक कुमार चौधरी, राघवेंद्र सिंह, हीरालाल, सुरेंद्र प्रताप यादव, और ठाकुर प्रसाद शामिल हैं।
पीपीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अरविंद कुमार वर्मा को चित्रकूट भेजा गया है, जबकि रेलवे, लखनऊ में तैनात विकास चंद्र पांडेय को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
Also Read: UP: उपचुनाव जीतने वाले BJP और RLD विधायकों ने ली शपथ, मोदी-योगी के नेतृत्व पर जताई निष्ठा