गाजीपुर: सिपाही की शिकायत पर IPS अफसर समेत 18 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सिपाही अनिल कुमार सिंह की शिकायत पर एक आईपीएस अधिकारी समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र का है। जिसमें चंदौली के तत्कालीन एसपी अमित कुमार (द्वितीय) और अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं।

क्या है पूरा मामला?

साल 2021 में चंदौली में तैनात सिपाही अनिल कुमार सिंह ने पुलिस महकमे में चल रही अवैध धन वसूली का पर्दाफाश किया था। अनिल ने वसूली की लिस्ट को सार्वजनिक किया। जिसके बाद डीआईजी विजिलेंस द्वारा जांच कराई गई। जांच में सिपाही के आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोप है कि तत्कालीन एसपी अमित कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने सिपाही के खिलाफ बदले की कार्रवाई शुरू कर दी।

अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद न केवल उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। बल्कि उनकी हत्या की साजिश भी रची गई। जुलाई 2021 में उनकी ससुराल, गाजीपुर के बड़सरा गांव से उनका अपहरण करने की कोशिश हुई। अनिल ने इस मामले में नंदगंज थाने में शिकायत दी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, तो सिपाही ने कोर्ट का सहारा लिया। मामला पहले सीजीएम कोर्ट और फिर हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन पुलिस ने इसे भी नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट के अवमानना आदेश के बाद 27 नवंबर 2024 को FIR दर्ज की गई।

आरोपों की गंभीरता

सिपाही अनिल का कहना है कि उनकी हत्या की साजिश के दौरान भ्रष्टाचार उजागर करने वाले चार अन्य लोगों की हत्या कर दी गई। मामले में शामिल पुलिसकर्मियों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें अपहरण, हत्या का प्रयास, और साजिश के आरोप शामिल हैं।

क्या कह रही है पुलिस?

इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। नंदगंज थाने में दर्ज इस एफआईआर ने पुलिस महकमे के भीतर चल रहे कथित संगठित अपराध और भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब देखना होगा कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई किस दिशा में आगे बढ़ती है। यह मामला प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Also Read: एक दिवसीय दौरे पर बांदा पहुंचे CM योगी, वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का किया अनावरण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.