Share Market में भारी गिरावट हुई दर्ज, Sensex 1,190 अंक फिसलकर हुआ बंद
Share Market News : आज (28 नवंबर) भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट देखी गई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,190 अंक की गिरावट के साथ 79,043.74 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 360 अंक फिसलकर 23,914.15 अंक पर समाप्त हुआ। मिडकैप शेयरों में भी उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा, और निफ्टी मिडकैप 50 68 अंक गिरकर 15,661.85 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार में L&T फाइनेंस, एक्साइड इंडस्ट्रीज और PNB ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इन शेयरों में क्रमशः 2.80 फीसदी, 2.69 फीसदी और 2.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा, GNFC और आदित्य बिड़ला फाइनेंस के शेयरों में भी क्रमशः 2.41 फीसदी और 2.30 फीसदी की वृद्धि हुई।
वहीं, कुछ बड़े शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली। SBI लाइफ इंश्योरेंस, मैक्स फाइनेंशियल, M&M, इंफोसिस और HDFC लाइफ के शेयरों में क्रमशः 5.10 फीसदी, 4.02 फीसदी, 3.53 फीसदी, 3.53 फीसदी और 3.36 फीसदी की गिरावट रही और ये टॉप लूजर्स बने।
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई। 24 कैरेट सोना आज 75,916 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था, जो कि पिछले दिनों के मुकाबले सस्ता था। वहीं, चांदी की कीमत 87,197 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की स्थिति
खबर लिखे जाने तक, यूरोपीय शेयर बाजार जैसे CAC और DAX में बढ़त दर्ज की जा रही थी, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट आई।