अनुज चौधरी हत्याकांड: STF ने मास्टरमाइंड विकास सिंह को दबोचा, 1 लाख का इनाम था घोषित
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जनपद मुरादाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अनुज चौधरी की हत्या के मामले में वांछित ₹1,00,000 के इनामी अपराधी विकास सिंह धामा को सहारनपुर से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। विकास सिंह पर मझोला थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस हत्या के साथ कई अन्य गंभीर अपराधों का आरोप है।
गिरफ्तारी 27 नवंबर 2024 को रात 9:00 बजे सहारनपुर के शिव बिहार, दिल्ली रोड पर मोहन पांडेय अस्पताल के पास से की गई। अभियुक्त विकास सिंह, बिजनौर जिले के नवाबपुरा गांव का निवासी है और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले कई महीनों से पंजाब, हरियाणा और सहारनपुर में छिपा हुआ था।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 अगस्त 2023 को मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की पार्श्वनाथ कॉलोनी में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अनुज चौधरी की हत्या की थी। इस घटना में शामिल अन्य आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को मझोला थाना, मुरादाबाद में दर्ज मुकदमे में दाखिल किया गया है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अब्दुल कादिर के नेतृत्व में एसटीएफ बरेली फील्ड इकाई की टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। टीम में उप निरीक्षक राशिद अली, मु0आ0 गिरिजेश पोसवाल, मु0आ0 संदीप कुमार, शिवओम पाठक, आरक्षी संजय यादव, कमांडो विनोद कुमार और चालक मनोज कुमार अवस्थी शामिल थे।
विकास सिंह पर दर्ज हैं ये मुकदमें
- मझोला, मुरादाबाद: हत्या का मामला (धारा 307/302/34)।
- अफजलगढ़, बिजनौर: धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी और एससी/एसटी एक्ट (धारा 420/467/468/471/120बी/506/3(2)(5))।
Also Read: Hamirpur Crime: छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने वाले अध्यापक की पिटाई, Video Viral