Bareilly Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाजार, जनसेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रजऊ परसपुर बाजार में उस वक्त भगदड़ की स्थिति बन गई। जब कुछ बदमाशों ने एक जनसेवा केंद्र संचालक पर गोलियां बरसा दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवको को लोगों ने अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तो वहीं घटना की जानकारी होते ही भारी संख्सा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पुलिस ने काफी लोगों से पूछताछ की, लेकिन दहशत के कारण किसी ने हमलावरों को पहचानने की बात नहीं कुबूली। देर रात युवक की पत्नी की ओर से गांव के ही तीन लोगों समेत चार के खिलाफ तहरीर दी गई है।
प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार रजऊ परसपुर गांव में रहने वाला नन्हे बाबू (28) जन सुविधा केंद्र चलाता है। बताया जा रहा है कि नन्हे बाबू का गांव के ही रहने वाले भूरे यादव और उसके भाई से लगभग एक साल से प्लॉट को बिकवाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद पिछले एक साल में दोनों तरफ से एक दूसरे पर एक एक मुकदमा दर्ज कराया था।
नन्हे बाबू बुधवार देर शाम जन सुविधा केंद्र बंद करके अपने घर जा रहा था। तभी गांव के रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गए थे। नन्हे बाबू की पत्नी अंकिता का आरोप लगाया है कि रंजिश के चलते उसके ही गांव के रहने वाले भूरे यादव उसके साथियों ने नन्हें बाबू की हत्या की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक युवक की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं।
Also Read: दिल्ली की दोस्ती, मायानगरी में प्रेम और अंजाम मौत… गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली ने…