Lucknow News: सिलबट्टे से कूचकर महिला की निर्मम हत्या, पति की तहरीर पर दर्ज हुआ केस

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां बाबू बनारसी दास थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ किराए पर रहने वाली महिला की सिलबट्टे से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका अंजलि पिछले 8 सालों से देवा नामक टैक्सी ड्राइवर के साथ बीबीडी थानाक्षेत्र के एक मकान में किराए पर रह रही थी।

जहां मंगलवार शाम को अंजलि और देवा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जिसपर मकान मालिक ने उन्हें रोका, कुछ देर बाद अंजलि के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे तो देवा को भागते हुए देखा। जब मकान मालिक कमरे में पहुंची तो वहां खून से लथपथ अंजलि का शव पड़ा हुआ था। इसके बगल में खून से सना सिलबट्टा भी पड़ा हुआ था। जिसके बाद मकान मालिक के बेटे ने महिला के पति को इसकी सूचना दी।

चिनहट स्थित गोयला अपार्टमेंट के पास किराए पर रहते थे दोनों

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीतापुर के सिधौली निवासी मृतका के पति विजय वाल्मीकि ने बताया कि अंजलि अयोध्या हाईवे स्थित हिंद अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करती थी। वह खुद भी संविदा पर सफाई कर्मी हैं। वे पांच बच्चों के साथ चिनहट स्थित गोयल अपार्टमेंट के पास रहते हैं।

विजय ने बताया कि उसकी पत्नी अंजलि वाल्मीकि (42) बीते 8 साल से सीतापुर निवासी टेंपो ड्राइवर देवा के साथ बीबीडी स्थित नेवाजपुर में किराए के मकान में लिव इन में रह रही थी। विजय व अंजलि के पांच बच्चे हैं।

एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला है कि अंजलि की दोनों बेटियों की शादी के बाद से देवा उसपर गांव में साथ चल कर रहने का दबाव बना रहा था। जबकि अंजलि गांव जाने से पहले देवा से कोर्ट मैरिज करने के लिए कह रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था।

एसीपी ने बताया कि विवाद की वजह से देवा ने अंजलि की हत्या कर दी। फिलहाल अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अंजलि के पति की तहरीर पर देवा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

Also Read: Money Laundering Case: दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर फ्राड मामले में रेड…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.