IFFI 2024: IFFI के भव्य समारोह में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना करेंगे समापन, कई सितारे करेंगे लाइव परफॉर्मेंस

IFFI 2024: गोवा में आयोजित 55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 20 नवंबर को शुरू हुआ यह प्रतिष्ठित फिल्म समारोह 28 नवंबर को एक भव्य समापन समारोह के साथ समाप्त होगा। इस महोत्सव में भारत और विश्वभर की बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया गया और सिनेमा जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।

समापन समारोह में दिखेगा अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का जलवा

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के मशहूर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और उनकी आगामी फिल्म पुष्पा 2 की सह-कलाकार रश्मिका मंदाना समापन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। पुष्पा 2, जो 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, के प्रति दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है। इन दोनों की उपस्थिति समारोह को और यादगार बना देगी।

अन्य सितारे भी होंगे शामिल

समारोह में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक गांधी और विक्रांत मैसी जैसे सितारे भी मौजूद रहेंगे। बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 की टीम भी इस खास मौके का हिस्सा बनेगी। ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, मामे खान, निकिता गांधी और दिग्विजय राठौड़ जैसे कलाकार लाइव परफॉर्मेंस देकर समापन समारोह में चार चांद लगाएंगे।

भव्य शुरुआत और उल्लेखनीय उपलब्धियां

20 नवंबर को शुरू हुए इस फिल्म समारोह की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में सनातन संस्कृति के प्रसिद्ध श्लोक अच्युतम् केशवम् राम नारायणम् के साथ हुई थी। निर्देशक माइकल ग्रेसी की फिल्म बेटर मेन के प्रीमियर के साथ इसका उद्घाटन हुआ। इस साल के महोत्सव में 19 फिल्मों के अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 43 फिल्मों के एशियाई प्रीमियर और 109 फिल्मों के भारतीय प्रीमियर शामिल रहे।

Also Read: Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क ने बदले समीकरण, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती पर मंडराया खतरा !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.