ICC Rankings: बूम-बूम बुमराह… इन दिग्गजों को पीछे छोड़ बनें वर्ल्ड नंबर-1

ICC Test Rankings: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में कहर बरपाने वाले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में विश्व के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.

ICC Test Rankings

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की. इसमें बुमराह ने दो दिग्गजों को पीछे छोड़ते पहला स्थान हासिल किया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने आठ विकेट लिए थे. बुमराह ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दो दिग्गज गेंदबाजों को पटखनी दी. बुमराह अब टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.

बूम-बूम बुमराह बनें विश्व के नंबर-1 गेंदबाज

ICC Test Rankings

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर थे. भारत के बुमराह तीसरे पायदान पर थे. अब बुमराह ने इन दोनों तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है.

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के अब 883 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं, कगिसो रबाडा के अब 872 रेटिंग अंक हैं. रबाडा अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. इसके अलावा जोश हेजलवुड 860 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

आपको बता दें कि पहले भी बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज थे. 30 अक्टूबर को बुमराह से नंबर वन का खिताब छिना था. तब बुमराह को पीछे छोड़ कगिसो रबाडा टेस्ट में वर्ल्ड नंबर वन बने थे. अब 27 दिन बाद फिर बुमराह ने पहला स्थान हासिल कर लिया है.

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के दो अन्य गेंदबाज भी टॉप-10 में शामिल हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे नंबर पर हैं. वहीं, उनके साथ बॉलर रवींद्र जडेजा सातवें स्थान पर काबिज हैं.

Also Read: Saim Ayub Century: सैम अयूब ने धुआंधार पारी से बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, आस-पास भी नहीं कई दिग्गज बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.