अरोमा फाउंडेशन ने ठंड से बचाव के लिए रेन बसेरा और अलाव की व्यवस्था की मांग की
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश में नवंबर माह की बर्फीली हवाओं और कड़ाके की ठंड से गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। इस समस्या को देखते हुए अरोमा फाउंडेशन के निदेशक विनीत श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार से ठंड से बचाव के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने रेन बसेरा बनाने, गरीबों को कंबल वितरित करने और प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है।
श्रीवास्तव ने कहा नवंबर में ठंड और बर्फीली हवाओं ने गरीबों के जीवन को प्रभावित किया है। राजधानी और आसपास के जनपदों में घना कोहरा पड़ रहा है, जिससे हालात और भी कठिन हो गए हैं। फुटपाथ पर रहने वाले मजदूर, रिक्शा चालक और ऑटो चालक जैसी वंचित आबादी को ठंड से बचाने के लिए सरकार को रेन बसेरा और अलाव जलाने की तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए।
उन्होंने प्रमुख स्थानों जैसे पॉलिटेक्निक, निशातगंज, हजरतगंज, महानगर, चारबाग, चिनहट, दुबग्गा, बालागंज, चौक और गोमती नगर में रेन बसेरा और अलाव की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। अरोमा फाउंडेशन ने भी अपने स्तर पर गरीबों को कंबल वितरित करने का कार्य पिछले कई वर्षों से किया है। श्रीवास्तव ने आम नागरिकों से अपील की कि वे भी गरीबों की मदद के लिए आगे आएं।
इस अवसर पर समाजसेवी कालू ने भी लोगों को सलाह दी कि वे ठंड को देखते हुए छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर से कम निकालें और केवल आवश्यकता होने पर ही बाहर जाएं। उन्होंने सरकार से ठंड को लेकर तुरंत राहत उपाय करने की अपील की।
Also Read: भरत की तरह रामराज्य की अवधारणा को आगे बढ़ा रहे सीएम योगी : कुमार विश्वास