लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे सड़क हादसे पर अखिलेश का तंज, बोले- क्या हाइवे की पुलिसिंग कोने में गाड़ी…

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में एक्सप्रेस-वे के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दुर्घटना के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए जानमाल के नुकसान को एक दुखद हादसा बताया। उन्होंने कहा हर एक जान अनमोल होती है, लेकिन जान बचाने वाले डॉक्टरों की जान जाना और भी अधिक दुखद घटना है। श्रद्धांजलि!

सपा प्रमुख ने इसी संदेश में आगे कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को ये सोचना चाहिए कि एक्सप्रेस-वे पर अचानक हादसों की संख्या क्यों बढ़ गयी है। क्या भाजपा सरकार सपा के समय में बने इस विश्वस्तरीय एक्सप्रेस-वे की देखरेख करने की योग्यता और क्षमता नहीं रखती है या फिर जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।

पुलिस पर कसा तंज

उन्होंने तंज करते हुए कहा क्या हाइवे की पुलिसिंग कोने में गाड़ी लगाकर मोबाइल देखने के लिए ही रह गयी है? जब मोबाइल से सिर उठाएंगे तब तो देखेंगे कि कौन गलत-सही गाड़ी चला रहा है। क्या स्पीड पर निगाह रखने वाली सीसीटीवी टेक्नोलॉजी केवल चालान काटकर पैसा कमाने के लिए है या चेतावनी देकर जान बचाने के लिए भी है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा क्या जानवरों की आवाजाही के नियंत्रण का कोई भी उपाय सरकार के पास नहीं है, जो सैकड़ों बार हादसों का कारण बन रहे हैं। भाजपा राज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के प्रति द्वेष भरा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसकी कीमत जनता अपनी जान गंवाकर चुका रही है।

उन्होंने पूछा सपा के लिए एक्सप्रेस-वे एक बड़ी सोच का ठोस रूप था, जिसका लक्ष्य सुरक्षा के साथ आवागमन-परिवहन को गतिमान बनाकर, बीच के सभी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था, कृषि और कारोबार को प्रगति और विकास के मार्ग से जोड़ना रहा लेकिन भाजपा के लिए ये केवल करोड़ों का टोल कमाने का जरिया भर बनकर रह गया है। ये टोल कलेक्शन का काम भी प्राइवेट कंपनी को ही दिया गया है, और क्यों दिया गया है, ये समझाने की जरूरत जनता को नहीं है।

सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय के चार चिकित्सकों की हुई मौत

अखिलेश यादव ने कहा अगर सरकार में कोई भी एक जिम्मेदार हो तो जवाब भले न दे पर जनता के जीवन को बचाने के उपाय जरूर करे। प्रदेश में कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराने से उस पर सवार सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय के चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के करीब तीन बजे लखनऊ आगरा-एक्सप्रेसवे पर कन्नौज जिले के तिर्वा थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 196 पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

Also Read: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य हटाए गये, तीन कर्मी निलंबित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.