कैसरगंज में बाल विवाह उन्मूलन और परिवार नियोजन पर बैठक, SDM आलोक प्रसाद ने की अध्यक्षता
Sandesh Wahak Digital Desk: कैसरगंज तहसील सभागार में आज जॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद (IAS) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन मोबियस फाउंडेशन की वित्तीय सहायता और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संचालन में चल रही उम्मीद परियोजना के तहत किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, आईसीडीएस, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
बाल विवाह उन्मूलन और परिवार नियोजन पर जोर
बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह रोकने और परिवार नियोजन को प्रभावी बनाने के लिए विभागीय समन्वय सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के बी.के. जैन ने उम्मीद परियोजना की उपलब्धियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन कॉर्नर स्थापित किए जा रहे हैं, किट वितरण की जा रही है, और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद का संदेश
बैठक में उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद ने कहा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी विभागों के समन्वित प्रयास आवश्यक हैं। विद्यालयों में बाल विवाह विरोधी कार्यक्रम आयोजित कर किशोर-किशोरियों को जागरूक करना बेहद जरूरी है।
स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग का योगदान
कैसरगंज की खंड विकास अधिकारी अपर्णा ने बाल विवाह के नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बाल विवाह रोकना आवश्यक है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. कुंवर रीतेश ने विभागीय समन्वय की प्रशंसा की और कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावशीलता बढ़ती है।
विद्यालयों में जागरूकता बढ़ाने की योजना
इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने सुझाव दिया कि विद्यालयों में बाल विवाह विरोधी कार्यक्रमों की शुरुआत की जाए और पैरेंट्स-टीचर मीटिंग के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जाए।
बैठक में कैसरगंज, जरवल और फखरपुर के पंचायत अधिकारी, शिक्षा विभाग के खंड अधिकारी, सीडीपीओ, एनआरएलएम ब्लॉक मिशन मैनेजर, पॉपुलेशन फाउंडेशन के अभिषेक पाठक और साफिया जमीर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी ने आपसी समन्वय से बाल विवाह उन्मूलन और परिवार नियोजन कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Also Read: UP News: पुल हादसे में तीन की मौत, निलंबन की जद में पांच अभियंता, गूगल मैप भी सवालों के घेरे में