Bajrang Punia NADA Ban: बजरंग पूनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट देने से किया इनकार

Bajrang Punia ban: पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पूनिया पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि उन्होंने यूरिन सैंपल देने से मना कर दिया था.

Bajrang Punia NADA Ban

नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पर एंटी-डोपिंग अनुशासनात्मक पैनल द्वारा अपने नियम 2.3 का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंध लगा दिया है.

आपको बता दें कि भारत के टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय टीम चयन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोपिंग परीक्षण के लिए नमूना जमा करने से इनकार करने पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने चार साल के लिए निलंबित कर दिया था.

यह फैसला तब आया जब नाडा ने शुरुआत में 23 अप्रैल को बजरंग पूनिया को उसी अपराध के लिए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद विश्व शासी निकाय, यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

इस निलंबन का मतलब है कि उसे प्रतिस्पर्धी कुश्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही विदेश में कोचिंग के अवसर तलाशने की अनुमति दी जाएगी, अगर वह ऐसा करना चाहता है.

बजरंग ने निलंबन का किया विरोध

Bajrang Punia NADA Ban

बजरंग ने शुरुआत में निलंबन का विरोध किया था, जिसके बाद और 31 मई को NADA के अनुशासन-विरोधी डोपिंग पैनल (ADDP) ने आरोपों की औपचारिक सूचना जारी होने तक अस्थायी रूप से निलंबन हटा दिया था.

हालांकि, इसके बाद फिर 23 जून को, NADA ने औपचारिक रूप से उन्हें आरोपों के बारे में सूचित किया. लेकिन पुनिया ने 11 जुलाई को आरोपों के खिलाफ चुनौती दायर की, जिसकी सुनवाई 20 सितंबर और 4 अक्तूबर को की गई.

बजरंग पूनिया की पॉलिटिक्स में एंट्री

Bajrang Punia NADA Ban

पहलवान बजरंग पूनिया ने अक्टूबर के महीने में को किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट साथ राजनीति के अखाड़े में उतरते हुए कांग्रेस का हाथ थामा था.

Also Read: IPL 2025 Unsold Players List: इन 15 खिलाड़ियों पर किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली, लिस्ट में शामिल हैं कई धुरंधर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.