Russia-Ukraine War: रूस ने हमले की रणनीति बदली, यूक्रेन को हो रहा बड़ा नुकसान

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए हाल के दिनों में हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है। सोमवार रात रूस ने यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में कुल 188 ड्रोन दागे। यूक्रेन की वायुसेना ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि यह अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमलों में से एक है। अधिकांश ड्रोन को नष्ट कर दिया गया है, लेकिन इस हमले से अपार्टमेंट इमारतों और बिजली ग्रिड सहित कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में 17 क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। रूस की ओर से इन हमलों में मुख्य रूप से नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है।

रातभर हवाई हमले और सात घंटे की चेतावनी

रूस इस वर्ष के मध्य से ही नागरिक क्षेत्रों पर ड्रोन, मिसाइल और ग्लाइड बम से हमले कर रहा है। यूक्रेन के कीव क्षेत्र में सोमवार रात हवाई हमले की चेतावनी सात घंटे से अधिक समय तक जारी रही। इस दौरान, रूसी ड्रोन हमलों ने नागरिकों को भयभीत कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी जानकारी दी कि उनके सुरक्षा बलों ने यूक्रेन की सीमा से सटे रूसी क्षेत्रों में रातभर 39 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया।

डोनेट्स्क में भारी झड़पें

यूक्रेनी जनरल स्टॉफ ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,000 किलोमीटर लंबे अग्रिम मोर्चे पर भारी झड़पें हुईं। इनमें से अधिकांश झड़पें डोनेट्स्क क्षेत्र के पोक्रोवस्क और कुराखोव के आसपास हुईं। पश्चिमी सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि रूस ने पिछले एक साल में युद्धक्षेत्र में अपना वर्चस्व मजबूत किया है।

डोनेट्स्क क्षेत्र में रूस की सेना सामरिक बढ़त हासिल करने के लिए बड़ी मेहनत कर रही है। वहां रूसी सेना का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिससे यूक्रेनी बलों को  भारी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इस बदली हुई रणनीति के साथ, रूस अब युद्ध को और भी लंबा और खतरनाक बनाने की तैयारी कर रहा है।

Also Read: PTI’s Ruckus In Pakistan: पाकिस्तान में PTI का बवाल, अमेरिका ने मानवाधिकारों के सम्मान की दी नसीहत !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.