लखनऊ पुलिस का सराहनीय प्रयास: 15 लाख रुपये के 51 मोबाइल असली मालिकों को लौटाए

Sandesh Wahak Digital Desk: नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाने के अभियान के तहत, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर सर्विलांस सेल, उत्तरी जोन द्वारा 51 गुमशुदा मोबाइल फोन (लगभग 15 लाख रुपये की कीमत) बरामद किए गए।

पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देशन में इस अभियान की शुरुआत की गई। गुमशुदा मोबाइल फोन की शिकायतें सर्विलांस पर लगाई गईं और तकनीकी विशेषज्ञता के जरिए इन्हें बरामद किया गया। पुलिस उपायुक्त उत्तरी आर.एन. सिंह और अपर पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार दूबे की देखरेख में इस कार्य को अंजाम दिया गया।

निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस और क्राइम टीम ने विभिन्न कंपनियों के 51 मोबाइल फोन लखनऊ और अन्य जनपदों से बरामद किए। इन मोबाइल फोनों को आज पुलिस उपायुक्त उत्तरी के हाथों उनके असली मालिकों को लौटाया गया।

तो वहीं दूसरी ओर अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर नागरिकों ने पुलिस टीम की सराहना की और उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

बरामदगी का विवरण:

  • कुल मोबाइल फोन: 51
  • कुल कीमत: लगभग 15 लाख रुपये

कार्रवाई करने वाली टीम का विवरण:

  • निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह (सर्विलांस प्रभारी)
  • हेड कांस्टेबल नदीम
  • हेड कांस्टेबल अवधेश गिरी
  • हेड कांस्टेबल संतोष कुमार
  • हेड कांस्टेबल अमित कुमार गौतम
  • कांस्टेबल राघवेंद्र प्रताप सिंह

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई ने न केवल नागरिकों का विश्वास बढ़ाया है, बल्कि गुमशुदा संपत्ति की बरामदगी के क्षेत्र में एक मिसाल पेश की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.