IPL 2025 Unsold Players List: इन 15 खिलाड़ियों पर किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली, लिस्ट में शामिल हैं कई धुरंधर

IPL 2025 Mega Auction Unsold Players List: आईपीएल का मेगा ऑक्शन कम्प्लीट हो चुका है. सऊदी अरब के जेद्दा शहर में रविवार और सोमवार को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी हुई. इस दौरान IPL की सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए और 182 खिलाड़ी खरीदे.

IPL 2025 Mega Auction

हालांकि, नीलामी के लिए 577 खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे. ऐसे में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला. नीलामी में विश्व क्रिकेट के 15 स्टार खिलाड़ियों को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान रह गई. तो आइए एक नज़र डालते हैं इन खिलाड़ियों पर जिन्हें मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला.

IPL 2025 Mega Auction

1- स्टीव स्मिथ- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
2- केन विलियमसन- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
3- जॉनी बेयरस्टो- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
4- डेरिल मिचेल- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
5- पृथ्वी शॉ- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
6- सरफराज खान- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
7- शाई होप- – बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपये
8- केशव महाराज- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
9- मुस्ताफिजुर रहमान- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
10- नवदीप सैनी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
11- शिवम मावी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
12- डेविड वॉर्नर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
13- मयंक अग्रवाल- बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपये
14- शार्दुल ठाकुर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
15- जूनियर एबी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये

सबसे महंगे बिके ऋषभ पंत

IPL 2025 Mega Auction

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा.

इसके अलावा भारत के श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में लिया. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. माना जा रहा है कि ये तीनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के कप्तान भी बन सकते हैं.

वैभव सूर्यवंशी रहे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction

बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम ऑक्शन में जब आया तो सब कोई हैरान रह गया. महज़ 13 साल के इस खिलाड़ी पर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई.

अंत में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. वैभव आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह आईपीएल के सबसे कम उम्र के करोड़पति भी बन गए हैं.

Also Read: IPL Auction 2025: इन 3 भारतीयों पर दूसरे दिन जमकर बरसा पैसा, CSK के मुख्य गेंदबाज पर मुंबई ने लगाया दांव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.