महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल, एकनाथ शिंदे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद
Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एकनाथ शिंदे ने आज राज्यपाल से मिलकर अपना मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार मौके पर मौजूद रहे।
तो वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि राज्य में नई सरकार के गठन तक एकनाथ शिंदे केयरटेर सीएम बनें रहेंगे।
बता दें कि मंगलवार को सुबह 11.30 पर एकनाथ शिंदे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया। एकनाथ शिंदे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर हलचल तेज हो गई है।
राजनीति सूत्रों का कहा है कि एकनाथ शिंदे की जगह देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्हें मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर पार्टी और न ही फडणवीस की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार ने फडणवीस के नाम पर सहमति जताई है।
Also Read: Sambhal Violence : खुले स्कूल-कॉलेज, इंटरनेट पर पाबंदी जारी, सपा नेता आज करेंगे जिले का दौरा