Sambhal Violence : खुले स्कूल-कॉलेज, इंटरनेट पर पाबंदी जारी, सपा नेता आज करेंगे जिले का दौरा

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के संभल जिले मे जामा मस्जिद के सर्वे मामले को लेकर भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। तो वहीं पुलिस की सख्ती के बाद अब जिले में शांति है। मंगलवार को सभी स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं।

तो वहीं पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे समेत 800 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआई के अनुसार दंगाइयों ने पुलिस से हथियार लूटे। भीड़ पुलिस से हथियार छीनने के नारे लगा रही थी। पुलिस वालों को आग लगाने की, मार दो जैसे बातें दंगाई बोल रहे थे। SI से पिस्टल की मैगज़ीन छीनी। पुलिसकर्मी के पास से कारतूस का बैग दंगाइयों ने लूटा। बैग में 25 ब्लैक कारतूस, 25 रबड़ बुलेट थी। पुलिस से लूट हथियारों से दंगाइयों ने पुलिस पर फायरिंग भी की।

अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाकर वहां हुई हिंसा की जानकारी लेगा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगा। डीएम के मुताबिक किसी को भी संभल की सीमा में घुसने नही दिया जाएगा। पहले ही रोक लेंगे।

सपा सांसद पर एफआईआर दर्ज

संभल हिंसा मामले में प्राथमिकी में बड़ा खुलासा हुआ है। प्राथमिकी में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सुहैल इकबाल को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने राजनीतिक लाभ के लिए भीड़ को भड़काया और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ा। एफआईआर के मुताबिक 24 नवंबर को सर्वे के दौरान इक्कठी हुई भीड़ में सुहैल इकबाल मौजूद थे।

एफआईआर के अनुसार 22 नवंबर को जियाउर्रहमान बर्क ने जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान बिना प्रशासन की अनुमति के भीड़ को जुटाया और भड़काऊ बयानबाजी की और राजनीतिक लाभ लेने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भीड़ को उग्र किया गया।

Also Read: मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश और उसका साथी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.