IPL 2025 Mega Auction: नेट बॉलर पर MI ने लगाया बड़ा दांव, 18 साल के अफगानी प्लेयर पर खर्च किए करोड़ों रूपये

Allah Ghazanfar IPL 2025 Mega Auction: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर को खरीदा है.

IPL 2025 Mega Auction

आपको बता दें कि अल्लाह गजनफर अभी महज 18 साल के हैं. गजनफर को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा है. जबकि उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपए था. गजनफर का डोमेस्टिक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे इससे पहले मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर भी रह चुके हैं.

गजनफर पर पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाई थी. इसके बाद आरसीबी भी दौड़ में शामिल हो गई. लेकिन आरसीबी ने आखिरी बोली 2 करोड़ रुपए तक लगाई. केकेआर की बात करें तो उसने 4.60 करोड़ रुपए तक की आखिरी बोली लगाई. लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मार ली. मुंबई ने उन्हें 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा.

मुंबई के नेट बॉलर रह चुके हैं गजनफर

IPL 2025 Mega Auction

अल्लाह गजनफर का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर रह चुके हैं. लेकिन वीजा न लगने की वजह से भारत नहीं आ पाए थे. लेकिन वे अब मुंबई की मुख्य टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने अभी तक अफगानिस्तान के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 12 विकेट झटके हैं. वे लिस्ट ए के 12 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. वहीं, 16 टी20 मैचों में 29 विकेट झटके हैं.

मुंबई ने इन खिलाड़ियों पर भी लुटाया पैसा

IPL 2025 Mega Auction

मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर पर भी पैसा लुटाया. उन्हें मुंबई ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि चाहर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. वहीं, रियान रिकल्टन को टीम ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा है.

इसके अलावा मुंबई ने कर्ण शर्मा को 50 लाख और रॉबिन मिंज को 65 लाख रुपए में खरीदा. टीम ने नमन धीर के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया. उन्हें 5.25 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में मिलेंगे.

मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

IPL 2025 Mega Auction

मुंबई ने सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया था. बुमराह की सैलरी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा है. उन्हें 18 करोड़ रुपए मिलेंगे. सूर्या और हार्दिक को बराबरी सैलरी मिलेगी. इनकी सैलरी 16.35 करोड़ रुपए हैं.

Also Read: AUS vs IND 1st Test: कंगारुओं का टूटा घमंड, सिराज और बुमराह ने समझाया पर्थ का ‘अर्थ’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.