Lucknow: कठौता झील के पास हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जीजा-साले गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट पुलिस और सर्विलांस टीम पूर्वी जोन ने मिलकर हत्या के एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 15 नवंबर 2024 को सामने में आई थी। जब मृतक फरीद अनवर का शव कठौता झील के पास बरामद हुआ।

बता दें कि फरीद अनवर (43) के लापता होने की रिपोर्ट उनके भाई मोईन अनवर ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो संदिग्ध अभियुक्तों की पहचान की।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • सूरज उर्फ अर्जुन (26 वर्ष), निवासी रायपुर, थाना सफदरगंज, बाराबंकी।
  • उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू (22 वर्ष), निवासी सिसौली गौसपुर, थाना बदोसराय, बाराबंकी।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि फरीद अनवर की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। पैसे न मिलने और पकड़े जाने के डर से उन्होंने फरीद की हत्या कर दी। दोनों अभियुक्त वर्तमान में लखनऊ के विभूति खंड इलाके में झोपड़ियों में रह रहे थे। पुलिस ने इन्हें राष्ट्रीय ग्राम उद्योग विद्यालय, देवा रोड के पास से गिरफ्तार किया।

बरामदगी:

लूट का एक कीपैड मोबाइल

कुल ₹125 नकद।

 

पुलिस ने बताया कि सूरज और उद्देश्य के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 103(1), 309(4), और 317(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अपराधी जीजा-साले हैं। फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में चिनहट थाने के प्रभारी भरत कुमार पाठक, उपनिरीक्षक कपिल कुमार, अभिषेक कुमार सिंह और सर्विलांस टीम के सतीश कुमार सहित कुल 18 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस मामले का खुलासा टीम वर्क और आधुनिक तकनीकों के उपयोग का परिणाम है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Also Read: Bhadohi News: जुड़वा बेटियों को जहर देकर पिता ने किया सुसाइड, इस वजह से था परेशान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.