Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र आज से शुरु, वक्फ समेत 16 बिल लाने की तैयारी में सरकार
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान वक्फ, एक राष्ट्र-एक चुनाव समेत 16 विधेयक सरकार पेश करेगी। तो वहीं विपक्ष ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है।
इससे पहले सत्र के सुचारु संचालन के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विपक्षी पार्टियों ने अदाणी और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग रखी है। उसमें ये तो लगभग तय हो गया है कि इस सत्र में हंगामा होना तय है। सरकार ने भी सत्र के दौरान वक्फ संशोधन, एक राष्ट्र-एक चुनाव जैसे करीब 16 विधेयकों को भी सत्र में लाने के संकेत दिए है। इनमें वक्फ, एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक को लेकर पहले ही प्रमुख विपक्षी दलों के साथ पहले से टकराव है।
20 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
गौरतलब है कि हालही में हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड के विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में संपन्न हुए हैं। जिसके बाद संसद का शीतकालीन सत्र और भी दिलचस्प हो गया है। जहां पक्ष और विपक्ष में टकराव के आसार भी बढ़ गए हैं। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र आज 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में इन राज्यों के चुनाव परिणाम का भी प्रभाव देखने को मिलेगा।
तो वहीं रविवार को संपन्न हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्ष अडाणी, मणिपुर, उत्तर भारत में पॉल्यूशन और ट्रेन हादसों पर चर्चा करना चाहता है। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने वायु प्रदूषण पर चर्चा के लिए शून्यकाल के लिए नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अडानी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर प्रमुखता से चर्चा कराए जाने की मांग रखी है। बता दें कि सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत 30 पार्टियों के 42 नेताओं ने हिस्सा लिया।
Also Read: Sambhal Violence: संभल हिंसा में 4 की मौत, स्कूल-इंटरनेट बंद, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक