UP News : मऊ में 50,000 का इनामी मेराज अंसारी गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जनपद मऊ के थाना रानीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-142/2024 में फरार और 50,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी मेराज अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 23 नवम्बर 2024 को एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से भेसही पुलिया, थाना रानीपुर, जनपद मऊ के पास अभियुक्त मेराज अंसारी को गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित था और मऊ में छुट्टा जानवरों को पकड़कर काटकर बेचने का कारोबार कर रहा था।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह इस अवैध गतिविधि से काफी मुनाफा कमा रहा था और इसकी वजह से ही उसके खिलाफ मामला पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तारी के बाद मेराज अंसारी को थाना रानीपुर में दाखिल किया गया, और अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
एसटीएफ की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसमें वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: कुंदरकी में हार पर बौखलाए अखिलेश यादव, बोले- भाजपा के चुनावी घपले का…