कुंदरकी में हार पर बौखलाए अखिलेश यादव, बोले- भाजपा के चुनावी घपले का…

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात सीटों पर कब्जा जमा लिया है। तो वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में महज दो सीटें ही आईं। तो वहीं मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी में भी सपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। कुंदरकी में मिली हार से नाराज अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइड ‘एक्स’ (ट्वीट) कर कहा कि कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिए। वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में यूपी पुलिस ने रोक लिया।

ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा कि ‘हम महामना राष्ट्रपति महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल व देश के सभी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों से आग्रह करते हैं कि इस मामले का तुंरत संज्ञान लें और ये सुनिश्चित करें कि अपने वोट के अधिकार के लिए जो आवाज़ उठाना चाहते हैं, उनके साथ उप्र की भाजपा सरकार कोई अन्याय या अत्याचार न कर सके’।

11 मुस्लिम उम्मीदवारों में इकलौते हिंदू रामवीर

कुंदरकी सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को करारी शिकस्त दी। रामवीर सिंह ने रिजवान को 144791 वोट से हराया। रामवीर सिंह इस सीट पर इकलौते हिंदू कैंडिडेट थे। इस सीट पर उन्होंने 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को धूल चटा दी।

कुंदरकी में जीत प्राप्त कर भाजपा ने 30 वर्षों के सियासी सूखा खत्म कर दिया है। साल 1993 में बीजेपी ने आखिरी बार इस सीट जीत दर्ज की थी। उस समय बीजेपी के चंद्र विजय सिंह ने जीत दर्ज की थी।

Also Read: बरेली में दर्दनाक हादसा: पुल से गिरी कार, तीन की मौत, गूगल मैप की गड़बड़ी बनी हादसे की वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.