कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, इस दिन संभालेंगे पदभार

Madhya Pradesh New DGP: मध्यप्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।

शनिवार देर रात जारी गृह मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया कि मकवाना मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना का स्थान लेंगे। सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मकवाना वर्तमान में ‘एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन’ के अध्यक्ष हैं। वह एक दिसंबर को राज्य के नए डीजीपी का पदभार संभालेंगे।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1987 बैच के अधिकारी सक्सेना को मार्च 2022 में मध्यप्रदेश का डीजीपी नियुक्त किया गया था।

वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे और अगले दिन 1 दिसंबर को कैलाश मकवाना पदभार संभाल लेंगे।

बता दें कि राज्य के नए डीजीपी का नाम तय करने के लिए 21 नवंबर को दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक हुई थी।

जिसमें 3 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम का पैनल था। इस पर चर्चा के बाद कैलाश मकवाना का डीजीपी पद के लिए चयन किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.