अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी के कैम्प कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी का नया “कैम्प कार्यालय” का उद्घाटन शनिवार को किया गया। यह कार्यालय पुराने आरटीओ, लाटूश रोड, लखनऊ स्थित “राम कुटीर” में खोला गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार ने की।

समारोह की शुरुआत भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर माल्यार्पण, स्तुति और आरती से हुई, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद शेखर कुमार जी ने उपस्थित सभी परिवार के सदस्यों को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ महामंत्री आलोक भटनागर, प्रशासनिक सचिव राकेश रंजन निगम, संगठन मंत्री श्री अभिषेक सिन्हा, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश श्रीवास्तव समेत कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

शेखर कुमार जी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि लखनऊ में आगामी सदस्यता अभियान 31 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें 5100 नए सदस्य जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान इसके बाद भी निरंतर जारी रहेगा और समाज के विभिन्न पहलुओं, जैसे राजनीति, व्यवसाय, नौकरी, शिक्षा, और चिकित्सा संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

शेखर कुमार ने आने वाली 19 जनवरी 2025 को लखनऊ में एक भव्य प्रांतीय “संवाद” समारोह आयोजित करने की घोषणा भी की, जिसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।

समाज के विकास के लिए सक्रिय भूमिका

वरिष्ठ महामंत्री आलोक भटनागर ने कहा कि समाज में व्याप्त समस्याओं का निस्तारण कार्यालय में आने वाली पत्रावली पर ध्यान केंद्रित करके किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेन्द्र श्रीवास्तव जी ने लखनऊ के आसपास के गांवों में भी कायस्थ समुदाय को जोड़ने के प्रयासों का उल्लेख किया। वहीं, महिला प्रदेश प्रभारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव और श्रीमती मिथलेश श्रीवास्तव जी ने महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया और महिला समुदाय में समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।

युवाओं और महिलाओं की भागीदारी पर जोर

राकेश रंजन निगम और अभिषेक सिन्हा ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिया। समाज के विकास के लिए युवाओं को प्रेरित करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा, पदाधिकारियों श्री संजय श्रीवास्तव, श्री अमिताभ श्रीवास्तव, और श्री अंशु श्रीवास्तव ने भी समाज के मुद्दों पर गंभीरता से अपने विचार साझा किए।

समारोह के अंत में, राकेश रंजन जी ने आए हुए सभी सम्मानित पदाधिकारियों और सदस्यगण का आभार प्रकट किया और इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस उद्घाटन समारोह से यह साफ हो गया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी अब समाज के विकास और उसके विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए और भी मजबूत कदम उठाएगी, जिसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.