Kundarki By Election Result: कुंदरकी में 30 साल बाद खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशी ने दर्ज की शानदार जीत

Kundarki By Election 2024: मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 30 साल बाद कमल खिला है। यहां बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने शानदार जीत दर्ज की है।

बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी रिजवान को हरा दिया है। यह सीट समाजवादी पार्टी का मजबूत किला बताया जा रहा था। जिसे बीजेपी ने ढहा दिया है।

रामवीर सिंह पहले भी तीन बार कुंदरकी सीट से चुनाव लड़ चुके थे। यह चौथा मौका है जब रामवीर सिंह पर भाजपा ने विश्वास जताया था।

गौरतलब हो कि कुंदरकी उपचुनाव में 11 मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच बीजेपी ने अकेले हिंदू उम्मीदवार को मैदान में उतारा था। वहीं, सपा ने जिन हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया था। उनका राजनैतिक अनुभव करीब 40 साल का है। वह पहली बार 2002 में कुंदरकी सीट से चुनाव जीते थे।

हालांकि, 2007 में बसपा के हाजी अकबर से हार गए थे। लेकिन 2012 और 2017 में उन्होंने वापसी करते हुए लगातार दो बार कुंदरकी सीट पर जीत दर्ज की। ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती रही है लेकिन इस बार बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंध लगा दी है। जो अखिलेश यादव के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।

Also Read: Phulpur By Election Result 2024: फूलपुर सीट पर बीजेपी ने लहराया जीत का परचम, सपा को मिली करारी शिकस्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.