UP By Election Result: मतगणना के बीच CM योगी से मिले DGP प्रशांत कुमार, जानिए वजह
UP By Election 2024: यूपी में नौ सीटों उपचुनाव के बाद आज (शनिवार) मतगणना जारी है। जिसमें 7 सीटों पर बीजेपी तो दो सीटों पर सपा बढ़त बनाए हुए है। इस बीच पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुकालात की।
बता दें कि 23 नवंबर के यूपी पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। इसी को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने सीएम योगी को पुलिस झंडा दिवस का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इससे पहले सीएम योगी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी थी।
सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर लिखा था कि भयमुक्त, अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों और उनके परिजनों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। ‘परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्’ भाव को चरितार्थ कर रही यूपी पुलिस पर पर हमें गर्व है।
Also Read: UP Bypoll Results 2024 : उपचुनाव में 7 सीटों पर बीजेपी आगे, दो सीटों पर सपा ने बनाई…