Bahraich News: सीएमओ सभागार में मनाया गया नवजात शिशु देखभाल सप्ताह
Sandesh Wahak Digital Desk: नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अवसर पर बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के धनवंतरी सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय कुमार ने नवजात शिशुओं की देखभाल और समय पर टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि समय पर टीकाकरण से शिशुओं को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है।
यूनिसेफ के विशेषज्ञ ने दिया जागरूकता संदेश
यूनिसेफ के प्रतिनिधि साकेत शुक्ला ने बताया कि नवजात शिशुओं में निमोनिया का खतरा अधिक रहता है, इसलिए उन्हें ठंड से बचाना जरूरी है। शिशु में बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने की सलाह दी गई।
हेल्दी बेबी शो का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के वजन, टीकाकरण, और स्वास्थ्य मापदंडों के आधार पर छह शिशुओं का चयन कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि विपिन लिखोरे सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और नवजात शिशुओं की देखभाल को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
Also Read: Bijnor Accident: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत