Bareilly News: नर्सरी की आड़ में अफीम तस्करी, दो गिरफ्तार, डेढ़ किलो अफीम बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के इज्जतनगर पुलिस ने एक बड़े अफीम तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 37.50 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना भमोरा के गांव चाणपुर निवासी गनपत और चकरपुर निवासी सुमित वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें उस वक्त पकड़ा, जब वे शाहजहांपुर की ओर अफीम लेकर जा रहे थे। फरार आरोपी का नाम वीरपाल उर्फ वीरू बताया गया है।

पूछताछ में गनपत ने खुलासा किया कि वह सरदार नगर, भमोरा में सड़क किनारे एक नर्सरी चलाता है। इसी नर्सरी की आड़ में वह अपने रिश्तेदारों के साथ अफीम की तस्करी करता था। गिरोह झारखंड के गिरिडीह से अफीम खरीदकर उसे कम कीमत पर लाता था और फिर उसमें मिलावट कर महंगे दामों पर पंजाब और अन्य राज्यों में बेचता था।

तस्करों ने बताया कि अफीम लाने का काम गनपत का बेटा वीरू उर्फ वीरपाल और रिश्तेदार डालचंद करते थे। वहीं, गनपत और सुमित वर्मा इसकी सप्लाई करते थे। वे रेल और सड़क मार्ग के माध्यम से परिवहन के तरीके बार-बार बदलते थे, ताकि किसी को शक न हो।

परिवार के रिश्ते और संचार का तरीका

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गनपत और डालचंद साढ़ू हैं, जबकि फरार आरोपी वीरू सुमित वर्मा का मौसा है। तस्करों ने सुरक्षा के लिए नेपाल के सिम कार्ड पर व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करना स्वीकार किया, ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर न रखी जा सके।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जांच की जा रही है।

Also Read: विकसित भारत के निर्माण में शिक्षित युवा शक्ति की अहम भूमिका: आज़ाद अकादमी की संगोष्ठी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.