रेलवे सुरक्षा अभियान: GRP थाना शाहजहांपुर में रेलवे पुलिस उपाधीक्षक का निरीक्षण, सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ प्रशांत वर्मा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ हृषीकेश यादव ने जीआरपी थाना शाहजहांपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

निरीक्षण के दौरान थाने में पंजीकृत मामलों की समीक्षा की गई और लम्बित विवेचनाओं की प्रगति पर जोर दिया गया। महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, बैरिक, शस्त्रागार और भोजनालय सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश

पुलिस उपाधीक्षक हृषीकेश यादव ने ट्रेन में स्कॉर्ट और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी। रात्रि गश्त, प्लेटफार्म, आउटर, बुकिंग हॉल, और यात्री प्रतीक्षालय में संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।

रेल यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इसके तहत आउटर, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल और ओवरब्रिज पर चेकिंग की गई और संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गई। यह निरीक्षण रेलवे सुरक्षा को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Also Read: UP News: CM योगी ने 701 वन दरोगाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, जिम्मेदारियों से कराया अवगत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.