महाराष्ट्र चुनाव कैश कांड: भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेताओं को भेजा मानहानि नोटिस

Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले हुए कैश कांड को लेकर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तावड़े ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। उनके मुताबिक, कांग्रेस नेताओं ने उन पर और उनकी पार्टी भाजपा पर झूठे आरोप लगाते हुए पांच करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगाया, जो पूरी तरह से गलत और निराधार है।

विनोद तावड़े ने बयान में कहा, “राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश की। मैं इन सभी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेज रहा हूं और इनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग करता हूं। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो मैं कोर्ट में भी इनका सामना करने के लिए तैयार हूं।”

आपको बता दें कि तावड़े पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव से पहले एक होटल में पांच करोड़ रुपए बांटे थे, जिसे लेकर मतदान से पहले बड़ा हंगामा हुआ था। हालांकि, तावड़े और भाजपा नेताओं ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया था। तावड़े ने कहा था कि वे चुनावी प्रक्रिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए होटल में पहुंचे थे, न कि किसी प्रकार की पैसे की अवैध गतिविधि में शामिल होने के लिए।

तावड़े के इस नोटिस और उनकी मांग को लेकर अब राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं, और यह मामला अब कोर्ट तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.