Lucknow: IAS अफसर की पत्नी बताकर महिलाओं से करोड़ों की ठगी, इंदिरानगर थाने में दर्ज हुई FIR
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में खुद को IAS अफसर की पत्नी बताकर 10 महिलाओं से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने इंदिरानगर थाने में आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने इंदिरा नगर के बाल विहार कॉलोनी में रहने वाली रश्मि सिंह पर ठगी के आरोप में FIR दर्ज कर ली है। रश्मि खुद को IAS अफसर की पत्नी बताकर अमीर घर की महिलाओं से दोस्ती करती थी। रश्मि ने किटी ग्रुप बनाकर एक के बाद करीब 10 महिलाओं के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की है।
शिकायत में कहा गया कि रश्मि झूठी कहानी बताकर सहेलियों से जालसाजी किया करती थी। वह कहती थी कि मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए, मुझे बच्चों की फीस भरनी है। कुछ पैसे चाहिए और म्यूचुअल फंड से ज्यादा पैसा देने का वादा करके पैसा मांगा करती थी। ठगी का शिकार हुई महिलाओं का कहना है कि रश्मि और उसके परिवार ने सामाजिक समारोह में हमसे मेलजोल बढ़ाया था। इसके बाद वह धीरे-धीरे उनका विश्वास जीतकर छोटा-छोटा उधार लेने लगी।
पीड़िता महिलाओं का आरोप है कि जब एक दिन पैसे मांगे, तो रश्मि ने धमकी देते हुए हमारे खिलाफ ही थाने में शिकायत दर्ज करावा दी। इसके बाद सभी महिला ने मिलकर इंदिरानगर थाने में रश्मि के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। वहीं, पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके पास लेन-देन से संबंधित सभी सबूत हैं।
Also Read: Pratapgarh: गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और 50,000 का इनामी आज़म मुम्बई से गिरफ्तार