Pratapgarh: गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और 50,000 का इनामी आज़म मुम्बई से गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतापगढ़ जिले के थाना जेठवारा में पंजीकृत मु.अ.सं. 411/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और 50,000 के इनामी बदमाश आदम उर्फ आज़म को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आदम उर्फ आज़म को मुम्बई के भिवंडी स्थित अनमोल होटल, फातिमा नगर में 21 नवंबर 2024 की रात 9:20 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण
- नाम: आदम उर्फ आज़म
- पिता का नाम: निज़ाम
- निवासी: ग्राम फसियालगढ़, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
एसटीएफ प्रयागराज इकाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आदम उर्फ आज़म मुम्बई में छिपा हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुम्बई में अनमोल होटल पर छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह एक अवैध हथियार निर्माण और बिक्री के गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह का सरगना सईद है। यह गिरोह अवैध हथियार बनाकर चोरी-छिपे बेचता था। साल 2019 में हथियारों की डिलीवरी के दौरान वह पकड़ा गया था। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह मुम्बई में छिपा हुआ था।
अपराधिक इतिहास
आदम उर्फ आज़म के खिलाफ जेठवारा थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामले दर्ज हैं:
गिरफ्तार अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर प्रतापगढ़ लाया गया है। उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई थाना जेठवारा पुलिस द्वारा की जाएगी। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की इस कार्रवाई से फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। यह घटना अपराध और अपराधियों पर पुलिस की पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Also Read: Kaiserganj: SDM के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने नेशनल हाईवे किया जाम, ‘आलोक प्रसाद वापस जाओ’ के लगाए नारे