आज लखनऊ में Diljit Dosanjh का Live Concert, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी ट्रैफिक डायवर्जन
Diljit Dosanjh Live Concert in Lucknow : आज लखनऊ के इकाना फुटबॉल स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का बहुप्रतीक्षित लाइव कॉन्सर्ट आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर शहर में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं और ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। अनुमान है कि बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी दिलजीत दोसांझ के इस लाइव परफॉर्मेंस का हिस्सा बनने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे, जिससे शहर के कई प्रमुख रास्तों पर भारी ट्रैफिक हो सकता है।
लखनऊ पुलिस ने इस दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और शहरवासियों से अपील की है कि वे कार्यक्रम स्थल के आस-पास के रास्तों से बचकर चलें। यह डायवर्जन आज दोपहर 3 बजे से लेकर रात 1 बजे तक लागू रहेगा। पुलिस ने साथ ही एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें दर्शकों से अपील की गई है कि वे कम से कम सामान लेकर कार्यक्रम में आएं और अपने सामान की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।
कृपया इन रास्तों से बचें: लखनऊ पुलिस ने खास तौर पर अर्जुनगंज और शहीद पथ पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की संभावना जताई है। इसलिए, यदि आपके पास कोई जरूरी काम नहीं है तो इन मार्गों पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
डायवर्जन के प्रमुख बिंदु
1. शहीद पथ पर प्रतिबंध: कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर सभी सार्वजनिक और निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि, वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे।
2. ई-रिक्शा और ऑटो पर प्रतिबंध: शहीद पथ पर ई-रिक्शा और ऑटो सेवा बंद रहेगी। यह सेवा सर्विस रोड पर भी प्रतिबंधित होगी।
3. सवारी उठाने और बैठाने पर रोक: अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन से सवारी नहीं उठाई जाएगी और न ही उतारी जाएगी।
4. सिटी बसों की आवाजाही: हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी तक शहीद पथ पर सिटी बसों में सवारियां न उतारें और न ही चढ़ाएं।
5. गाड़ी पास वाले वाहन: जिन सवारियों के पास कॉन्सर्ट का गाड़ी पास होगा, वे अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाएं और वाटर टैंक तिराहा से होते हुए चिन्हित पार्किंग में अपने वाहन पार्क करें।
6. गाड़ी पास न होने पर: जिनके पास गाड़ी पास नहीं होगा, वे अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। पहले आने वाली गाड़ियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दी जाएगी। इसके बाद की गाड़ियों को वाटर टैंक चौराहे के आस-पास निर्धारित पार्किंग में जगह मिलेगी।
पुलिस की सलाह
पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम के लिए आते समय अपने वाहन को केवल निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कॉन्सर्ट में आने वाले लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहें।
लखनऊ पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए आज इन रास्तों पर यात्रा से बचने का प्रयास करें और कार्यक्रम का आनंद लें।