‘फ्री की रेवड़ी चाहिए या नहीं…’, दिल्ली में चुनावी कैंपेन लॉन्च कर बोले अरविंद केजरीवाल

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया।

केजरीवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और ‘आप’ सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त सुविधाओं (रेवड़ियों) के संबंध में पर्चे बांटेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हमारे कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में 65,000 सभाएं करेंगे ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और कैसे केवल ‘आप’ ही इन्हें प्रदान कर सकती है।

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा मुफ्त प्रदान कर रही है। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में महिलाओं के लिए एक और ‘रेवड़ी’ – 1,000 रुपये मासिक सहायता जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सभी मुफ्त सुविधाएं बंद करना चाहती है।

केजरीवाल ने कहा भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में वह मुफ्त रेवड़ी नहीं देती और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका ऐसा करने का इरादा ही नहीं है। केवल ‘आप’ ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे दी जानी हैं।

उन्होंने कहा कि ‘आप’ कार्यकर्ता मतदाताओं से पूछेंगे कि पिछले 10 साल में भाजपा ने दिल्ली के लिए क्या किया क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी एक आधा राज्य है और केंद्र सरकार के पास भी उतनी ही शक्तियां हैं जितनी हमारे पास हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले एक दशक में भाजपा ने ‘आप’ सरकार के विकास कार्यों को रोकने का ही काम किया है।

Also Read: आबकारी नीति मामला: जमानत शर्तों में रियायत को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सिसादिया, ED और…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.