Varanasi News: धार्मिक आयोजनों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 15 महिलाएं गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के रामनगर थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत डोमरी में आयोजित एक धार्मिक कथा में आभूषण चोरी की घटनाओं में शामिल 15 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कथा के दौरान आभूषण चुराने के आरोप में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से करीब 10 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं।
पंडित मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चोरी की घटना के संबंध में रामनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद इन महिलाओं को पकड़ा गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को कथा स्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के शिनाख्त करने का निर्देश दिया था।
पुलिस ने बरामद की ये चीजें
पुलिस को जांच करने पर पता चला कि ये महिलाएं बड़े-बड़े आयोजनों में आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का हिस्सा थीं। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ईशान सोनी ने बताया वे कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की तरह आती थीं और भीड़ में घुलमिल जाती थीं। वे किसी की नजर में आए बिना ही अपने अपराध को अंजाम देती थीं। बरामद की गई चोरी की वस्तुओं में दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
सोनी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि महिलाओं ने पूछताछ के दौरान गलत नाम और पते बताए हैं। पुलिस, महिलाओं से गिरोह के संचालन के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए जांच कर रही है। एसीपी ने बताया सभी 15 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनके संपर्कों की पहचान करने और उनकी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने के लिए काम कर रही है।
Also Read: Saharanpur News: SSP आवास पर तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस