Bribery Case: गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग क्यों कर रहे राहुल गांधी? प्रेस कांफ्रेंस कर बोला बड़ा हमला

Gautam Adani Bribery Case: रायबेरली से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कारोबारी गौतम अडानी पर हमला बोला है.

Gautam Adani Bribery Case

दरअसल, अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे गौतम को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है. लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी से सांठगांठ का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे. हम ये भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार अडानी को बचाएगी. अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा है कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है. इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. अडानी अभी जेल के बाहर क्यों हैं. अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

माधवी बुच पर भी उठाए सवाल

Gautam Adani Bribery Case

राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के साथ-साथ माधवी बुच का भी नाम लिया. उन्होंने माधवी बुच पर कई तरह के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि माधवी बुच को पद से हटाना चाहिए. वह अडानी को बचा रही हैं. उन्होंने उनके मामले की जांच सही से नहीं की. माधवी बुच की भी जांच होनी चाहिए, अडानी की कंपनी से उनके हित जुड़े हैं.

‘मोदी-अडानी एक हैं तो सेफ हैं’

Gautam Adani Bribery Case

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी एक हैं, तो सेफ हैं. उन्होंने आगे कहा, हम जानते हैं कि सरकार अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी, क्योंकि अडानी अंदर जाएंगे तो पीएम मोदी भी जाएंगे. बीजेपी की फंडिंग अडानी से जुड़ी है.

कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी के प्रोजेक्ट पर कही ये बात

Gautam Adani Bribery Case

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि कांग्रेस शासित राज्यों में जहां अडानी के प्रोजेक्ट हैं वहां क्या करेंगे? क्या उन सभी की जांच कर प्रोजेक्ट कैंसल होगा?

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर इन राज्यों में प्रोजेक्ट गलत तरीके से चल रहा है, तो उनकी जांच होनी चाहिए और उन्हें कैंसल होना चाहिए. इस बात को मैं झारखंड में भी कह चुका हूं.

Also Read: AAP PAC Meeting: सियासी उठापटक के बीच दिल्ली में AAP पीएसी की बैठक आज, जारी कर सकती है पहली लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.