UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण के बीच ठंड का कहर, 300 के पार पहुंचा AQI
UP Air Pollution: नवंबर का महीने जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है यूपी में ठंड बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक कमी आई है. अब दिन के समय भी लोग ठंडक महसूस कर रहे हैं. बीते दिन कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
सर्दियां बढ़ने के साथ ही हवा में प्रदूषण ने भी लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है. हालांकि, नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों की हवा में मामूली सुधार हुआ है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में आज मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान सुबह के समय कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. जबकि रात के समय पूर्वी यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. 26 नवंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. इसके बाद सर्दी का मौसम अपना रंग दिखाना शुरू करेगा.
कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट
यूपी में आज 21 नवंबर को आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, बलिया, देवरिया, संतकबीर नगर, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर और सुल्तानपुर समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजधाी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि मेरठ, फुरसतगंज, नजीबाबाद, बुलंदशहर में तापमान 10 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है.
ठंड के साथ हवा में प्रदूषण का मार
बढ़ती सर्दी के साथ यूपी में लोग प्रदूषण का भी डबल अटैक झेल रहे हैं. बदले मौसम में हवा भी जहरीली हो गई है. धूल और धुंध की चादर ने प्रदेश के कई बड़े शहरों को अपनी चपेट में ले रखा है. पिछले दिनों हवा में प्रदूषण का स्तर 450 तक पहुँच गया था. हालांकि, आज हवा में मामूली सुधार ज़रूर है लेकिन हवा का एक्यूआई लेवल अब भी ख़तरनाक स्तर पर बना हुआ है.
गुरुवार को नोएडा, गाजियाबाद में हवा में प्रदूषण का स्तर 400 से नीचे आया है. लेकिन, परेशानी अब भी कम नहीं हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, नोएडा में आज हवा में एक्यूआई लेवल 330 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में AQI लेवल आज सुबह आठ बजे 399 तक दर्ज किया गया. मेरठ, हापुड़ शहर में भी आज प्रदूषण के स्तर में कमी आई है.
नोएडा, गाजियाबाद में हवा में बढ़े प्रदूषण की वजह से ग्रैप 4 लागू हो गया है. जिसकी वजह से इन जिलों में 23 नवंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. प्रदूषण की वजह से लोगों साँस लेने में तकलीफ हो रही है. वहीं, आंखों में जलन और अन्य तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.